देहरादून: भारी बारिश की चेतावनी के बाद देहरादून में स्कूलों और आंगनबाड़ियों में अवकाश
देहरादून: मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी भारी से बहुत भारी वर्षा के पूर्वानुमान के मद्देनजर देहरादून जिला प्रशासन ने सोमवार, 1 सितंबर को एहतियाती कदम उठाते हुए सभी शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश की घोषणा की है। इस निर्णय के तहत कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी विद्यालयों के साथ-साथ जिले भर के आंगनबाड़ी केंद्रों में भी छुट्टी रहेगी।
जिला प्रशासन का यह फैसला छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार देहरादून में आने वाले 24 घंटों में तेज बारिश होने की संभावना है, जिससे जलभराव, यातायात में बाधा और अन्य समस्याएं हो सकती हैं। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय पूर्णतः सुरक्षा के दृष्टिकोण से लिया गया है ताकि बच्चों को किसी भी प्रकार की असुविधा या खतरे का सामना न करना पड़े।
इस अवकाश की घोषणा से देहरादून जिले के हजारों छात्र-छात्राएं और शिक्षक प्रभावित होंगे। जिला शिक्षा विभाग ने सभी स्कूल प्रबंधन से अनुरोध किया है कि वे इस जानकारी को अभिभावकों तक तुरंत पहुंचाएं। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र की महिलाओं को इस बारे में अवगत कराएं।