देहरादून: जल संकट का तत्काल समाधान, 24×7 कंट्रोल रूम से मिल रहे नतीजे

देहरादून:– जिलाधिकारी सविन बंसल के नेतृत्व में देहरादून प्रशासन ने पेयजल समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए एक प्रभावी व्यवस्था स्थापित की है। मुख्यमंत्री के सुशासन एवं जनसेवा संकल्प के तहत शुरू की गई इस पहल के तहत अब तक उल्लेखनीय सफलता मिली है।
14 अप्रैल से अब तक स्थापित कंट्रोल रूम को पेयजल संबंधी कुल 251 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 247 का सफलतापूर्वक निस्तारण कर दिया गया है। यह 98 प्रतिशत से अधिक की सफलता दर दर्शाता है।
7 विभागों के अधिकारी 24×7 तैनात
पेयजल आपूर्ति से जुड़े 7 विभागों के सक्षम अधिकारी 20 अप्रैल से जिला कंट्रोल रूम में 24 घंटे तैनात हैं। एडीएम की अध्यक्षता में गठित समिति नियमित रूप से शिकायतों की निगरानी कर रही है।
सहसपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत कंडोली में जल जीवन मिशन के तहत निर्मित टैंक से ओवरफ्लो की समस्या का तत्काल समाधान किया गया। पेयजल निगम के कनिष्ठ अभियंता ने स्थलीय निरीक्षण के बाद मालडूंग नदी से अतिरिक्त पानी की आपूर्ति को नियंत्रित कर समस्या हल की।
संजय नौटियाल की शिकायत पर जल संस्थान की टीम ने तुरंत क्षतिग्रस्त पाइप लाइन की मरम्मत की। अब उपभोक्ताओं को शुद्ध जलापूर्ति हो रही है।
भूजल स्तर कम होने से आई समस्या के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। वर्तमान में क्षेत्र में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।
निरंतर निगरानी और सुविधाएं
जिलाधिकारी के निर्देशों पर पेयजल संकट वाले क्षेत्रों में नियमित निगरानी की जा रही है। ट्यूबवेल और नलकूपों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की गई है।
जनता की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर 0135-2726066 और 1077 पर शिकायतें दर्ज की जा सकती हैं।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बरसात के मौसम में भी जल संकट का प्रोएक्टिव मोड में समाधान जारी रखा जाए। उन्होंने कहा, “जनमन की समस्या प्रशासन की समस्या है। हर दिन हर घर तक निर्बाध जलापूर्ति हमारा लक्ष्य है।”
प्रशासन का यह प्रयास देहरादून के नागरिकों के लिए एक राहत की बात है और जल संकट के समाधान में एक मिसाल कायम कर रहा है।