
देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ और ऊधम सिंह नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरराज्यीय हथियार तस्कर मोहम्मद आसिम को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चार ऑटोमेटिक पिस्टल, एक बंदूक और 40 कारतूस बरामद किए गए हैं।
आरोपी मोहम्मद आसिम, ग्राम धनसारा (थाना बाजपुर, जिला ऊधम सिंह नगर) का रहने वाला है।
2016 नाभा जेल ब्रेक कांड से जुड़ा है आरोपी
जांच में सामने आया कि आसिम का सीधा संबंध 2016 के कुख्यात नाभा जेल ब्रेक कांड से है। उसी ने जेल तोड़ने वाले गैंगस्टरों को कारतूस सप्लाई किए थे, जिनका इस्तेमाल वारदात में किया गया।
इस मामले में वह 6 साल तक पटियाला जेल में बंद रहा। बाद में NIA ने 2023 में ऊधम सिंह नगर स्थित उसके गन हाउस पर रेड भी मारी थी। जहां से पूछताछ के लिए दोनों भाइयों को हिरासत में लिया गया था।
गन हाउस की आड़ में कर रहा था हथियारों की तस्करी
पुलिस के अनुसार, जमानत पर बाहर आने के बाद भी आसिम ने अपने आपराधिक नेटवर्क को जारी रखा। मौजूदा समय में वह अपने भाई के गन हाउस को कवर के रूप में इस्तेमाल करते हुए अवैध हथियारों की तस्करी करता था।
एसटीएफ और पुलिस टीम आरोपी के नेटवर्क, सप्लाई चेन और अन्य संभावित सहयोगियों की तलाश में आगे की कार्रवाई कर रही है।