
उत्तराखंड के होमगार्ड विभाग में सामने आए वर्दी घोटाले को लेकर गृह विभाग ने औपचारिक जांच शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। घोटाले का आरोप डिप्टी कमांडेंट जनरल अमिताभ श्रीवास्तव पर लगा है, जिन पर अपनी पदस्थ शक्तियों का दुरुपयोग करते हुए करीब एक करोड़ रुपये के वर्दी और अन्य सामान की खरीद लगभग तीन करोड़ रुपये में करने का आरोप है।
सूत्रों के अनुसार, खरीद प्रक्रिया में नियमों की अनदेखी की गई और बाजार मूल्य से कई गुना अधिक दरों पर सामग्री खरीदी गई। इस मामले को गंभीर मानते हुए होमगार्ड विभाग के कमांडेंट जनरल पीवीके प्रसाद ने शासन को पत्र लिखकर डिप्टी कमांडेंट जनरल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की संस्तुति की है।
पत्र में बर्खास्तगी की कार्रवाई के साथ-साथ लगभग दो करोड़ रुपये की रिकवरी की सिफारिश भी की गई है। प्रारंभिक जांच में वित्तीय अनियमितताओं के स्पष्ट संकेत मिलने के बाद गृह विभाग ने मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।
गृह विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त विभागीय और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक धन के दुरुपयोग के मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
फिलहाल जांच प्रक्रिया जारी है और विभागीय दस्तावेजों, खरीद फाइलों व भुगतान विवरणों की गहन समीक्षा की जा रही है।