
Dehradun jhanda Ji Mela : देहरादून, 19 मार्च 2025: श्री झंडे जी के आरोहण की प्रक्रिया आज सुबह से शुरू हो गई है। इस पवित्र अवसर पर श्री दरबार साहिब में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है और जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा है। श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज की अगुवाई में श्री झंडे जी को उतारा गया और आज (बुधवार) दोपहर में इसका भव्य आरोहण किया जाएगा। इसके साथ ही रामनवमी तक चलने वाला प्रसिद्ध मेला भी शुरू हो जाएगा।
परंपरा के अनुसार, इस बार श्री झंडे जी के ध्वजदंड को बदला जाएगा, जो इस आयोजन को और भी खास बनाता है। सुबह सात बजे से शुरू हुई इस प्रक्रिया में सबसे पहले श्री झंडे जी को उतारा गया। इसके बाद दोपहर 2 से 4 बजे के बीच श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज के नेतृत्व में आरोहण की प्रक्रिया संपन्न होगी। इस अवसर के लिए देहरादून में संगत भक्ति और उत्साह में डूबी हुई है। चारों ओर आस्था और सद्भावना का माहौल देखा जा रहा है।
श्री झंडे जी का आरोहण देहरादून और आसपास के क्षेत्रों के लिए आस्था और एकता का प्रतीक माना जाता है। हर साल इस आयोजन में देशभर से हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं। श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज ने इस अवसर पर सभी से सौहार्द और शांति बनाए रखने की अपील की है। उनके नेतृत्व में यह आयोजन हर बार की तरह इस बार भी भव्य और व्यवस्थित रूप से संपन्न होने की उम्मीद है।
श्री झंडे जी के आरोहण के साथ ही आज से रामनवमी तक चलने वाला मेला भी शुरू हो जाएगा। इस मेले में धार्मिक आयोजनों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं के लिए यह मेला एक उत्सव की तरह है, जो आस्था और परंपरा को जीवंत करता है।