उत्तराखंड

DEHRADUN : 06 नंबर पुलिया, देहरादून में सब्जी मंडी की समस्या पर स्थानीय जनता का विरोध प्रदर्शन

आज दिनांक 06 मार्च 2024, को 06 नंबर पुलिया, देहरादून स्थित सब्जी मंडी में स्ट्रीट वेंडर्स द्वारा उत्पन्न समस्याओं को लेकर स्थानीय जनता ने भारी संख्या में एकत्र होकर जिलाधिकारी देहरादून और महापौर, नगर निगम देहरादून को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने नगर निगम द्वारा 06 नंबर पुलिया पर स्ट्रीट वेंडर्स को सब्जी मंडी लगाने की अनुमति देने से उत्पन्न अराजकता, असंतोष और असुरक्षा के माहौल पर कड़ा ऐतराज जताया और मंडी को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की

स्थानीय जनता द्वारा बताया  गया कि नगर निगम द्वारा 06 नम्बर पुलिया पर स्ट्रीट वैन्डर्स के माध्यम से सब्जी मण्डी की ठेलियां लगायी गयी हैं, जिससे स्थानीय जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एवं क्षेत्र में भारी अराजकता, असंतोष एवं असुरक्षा का माहौल पैदा हो गया है और कभी भी यह पर  कोई अप्रिय घटना घट सकती है। सब्जी मण्डी ठेलियों के कारण स्थानीय जनता को कई परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं

स्थानीय जनता द्वारा उठाई गई प्रमुख समस्याएं:

  1. भारी ट्रैफिक जाम और सड़क दुर्घटनाएं:

    • 06 नंबर पुलिया स्थित सब्जी मंडी के कारण पूरे क्षेत्र में भारी जाम लगा रहता है।
    • इस जाम के चलते एम्बुलेंस, अग्निशमन यंत्र और वीआईपी मूवमेंट प्रभावित होते हैं
    • यह मार्ग एयरपोर्ट के लिए भी महत्वपूर्ण रूट है, जिससे यात्रियों को परेशानी होती है।
  2. अवैध ठेलियों की समस्या:

    • कई स्ट्रीट वेंडर्स निर्धारित स्थान से बाहर ठेले लगाते हैं, जिससे सड़क पर अव्यवस्था फैल रही है।
  3. अवैध पार्किंग और अस्वच्छता:

    • सब्जी मंडी के पीछे की सड़क पर ट्रकों की अवैध पार्किंग के कारण रास्ता बाधित रहता है।
    • ट्रकों की आड़ में खुलेआम पेशाब किया जाता है, जिससे महिलाओं और स्थानीय निवासियों को असुविधा होती है।
    • पेशाब और गंदगी से क्षेत्र में दुर्गंध और अस्वच्छता फैल रही है।
  4. शराबखोरी और असामाजिक गतिविधियां:

    • शाम होते ही ठेलों और ट्रकों की आड़ में लोग खुलेआम शराब का सेवन करते हैं
    • शराब पीने के बाद झगड़े और हंगामा आम बात हो गई है, जिससे स्थानीय लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
  5. गंदगी और स्वास्थ्य समस्याएं:

    • मंडी से उत्पन्न कचरे और गंदगी के कारण स्थानीय निवासियों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
  6. अवैध ऑटो-रिक्शा स्टैंड से ट्रैफिक जाम:

    • ई-रिक्शा और ऑटो चालकों ने अवैध स्टैंड बना लिया है, जिससे यातायात बुरी तरह बाधित होता है।
    • इस क्षेत्र में ई-रिक्शा और ऑटो संचालन को प्रतिबंधित करने की मांग की गई।

वहीं सब्जी मण्डी के क्षेत्र में भारी गन्दगी रहती है एवं वातावरण प्रदूषित रहता है, जिससे स्थानीय निवासियों के स्वास्थ्य पर कुप्रभाव पड़ना स्वाभाविक है। सब्जी मण्डी के पास ई-रिक्शा चालक, ऑटो वालों ने यहाँ पर आपने स्टैण्ड बना रखा है, जिससे ट्रैफिक जाम हो जाता है । उन्होंने कहा की इस स्थान पर ई-रिक्शा ऑटो आदि प्रतिबन्धित होने चाहिए।

स्थानीय पार्षद मेहरबान सिंह भंडारी के नेतृत्व में डी. एस. नेगी, शिवम राणा, पवन डोभाल, ज्योति रौतेला, सुरेंद्र सिंह रावत, परवेश्वरी मंदौली, राजेश्वरी जोशी, बी. पी. बहुगुणा, चंद्र मोहन भंडारी, जगदीश प्रसाद कुकरेती, विनोद धस्माना, पंकज उनियाल, आशीष शाह, बीरेंद्र सिंह रावत, शंकर दत्त सकलानी, हरीश चंदोला, विनोद कुमार भारद्वाज, महेंद्र भट्ट, संजय चिनालिया समेत क्षेत्र के सैकड़ों नागरिक इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।

स्थानीय जनता ने प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द समाधान न मिलने पर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button