
देहरादून, 17 नवंबर 2025: वीकेंड पर देहरादून से ऋषिकेश तक यातायात पूरी तरह प्रभावित रहा। रविवार सुबह से ही हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थीं, जो शाम तक खत्म नहीं हो सकीं। दिनभर वाहनों की रफ्तार बेहद धीमी रही और लोगों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा। प्रशासन जाम से राहत देने के लिए प्रभावी कदम उठाने में नाकाम रहा।
सबसे अधिक दबाव लच्छीवाला टोल प्लाजा के आसपास देखा गया, जहां वाहनों की भारी भीड़ के कारण वाहन रेंग-रेंगकर आगे बढ़ते रहे। दून से ऋषिकेश और ऋषिकेश से पुनः दून की ओर आने वाले मार्गों पर दिनभर यही स्थिति बनी रही।
ऋषिकेश क्षेत्र में जाम की मुख्य वजह पर्वतीय इलाकों से दिल्ली और हरियाणा की ओर लौट रहे पर्यटकों की भारी भीड़ रही। वीकेंड पर पर्यटन स्थलों से वापसी करने वाले पर्यटकों के कारण हाईवे पर अतिरिक्त दबाव बना रहा, जिससे यातायात व्यवस्था लड़खड़ाई।
देहरादून शहर में भी स्थिति समान रही। कई मुख्य मार्गों पर सुबह से ही जाम की शुरुआत हो गई। बाजार क्षेत्रों में अवैध पार्किंग, सड़क किनारे अतिक्रमण और बढ़ते ट्रैफिक वॉल्यूम के कारण जाम की समस्या और गंभीर हो गई। प्रशासन द्वारा बाजार क्षेत्रों को खाली कराने या यातायात सुचारू करने के लिए दिनभर कोई ठोस कार्रवाई नहीं दिखाई दी, जिसके चलते लोगों की परेशानी दोगुनी हो गई।
रविवार होने के बावजूद लोगों को घंटों सड़क पर फंसे रहना पड़ा। स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों ने भी यातायात व्यवस्था पर नाराजगी जताई और कहा कि वीकेंड पर बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए बेहतर प्रबंधन की जरूरत है।