
देहरादून: गोविंद नगर में वर्षों से जमा हो रहा कूड़े का विशाल ढेर आखिरकार हटने की तैयारी में है। आगामी कुंभ मेले को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने यहां से कूड़ा पूरी तरह हटाने की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। इसी क्रम में निगम ने 7.19 करोड़ रुपये की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर शासन को भेज दी है।
1.30 लाख मीट्रिक टन कूड़े का ढेर बना सिरदर्द
शहर के बीचों-बीच स्थित गोविंद नगर लंबे समय से अस्थायी डंपिंग ज़ोन की तरह उपयोग होता आ रहा है। उचित निस्तारण व्यवस्था न होने के कारण यहां लगभग 1.30 लाख मीट्रिक टन कूड़ा जमा हो चुका है, जो अब एक पहाड़ का रूप ले चुका है।
इसी के चलते आसपास के इलाकों में बदबू, गंदगी और संक्रमण की आशंका बढ़ती जा रही थी। स्थानीय नागरिक कई बार शिकायतें दर्ज करा चुके थे।
कुंभ से पहले साफ़ होगा पूरा क्षेत्र
आगामी कुंभ मेले में भारी भीड़ और यातायात व्यवस्था को देखते हुए शासन ने शहर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा है।
इसी के तहत नगर निगम ने गोविंद नगर को पूरी तरह कूड़ा मुक्त बनाने की योजना तैयार की है। परियोजना स्वीकृत होते ही कूड़ा हटाने का कार्य बड़े पैमाने पर शुरू होगा।
नगर निगम के पास स्थायी निस्तारण व्यवस्था नहीं
नगर पालिका से नगर निगम बनने के बाद भी शहर के लिए स्थायी कूड़ा निस्तारण केंद्र अभी तक विकसित नहीं हो पाया है।
इसी वजह से सालों से गोविंद नगर में कचरा डंप होता आ रहा है। बीच-बीच में कूड़ा हटाया भी गया, लेकिन स्थायी समाधान न होने से पहाड़ लगातार बड़ा होता गया।
स्थानीय लोगों ने जताई उम्मीद
गोविंद नगर और आसपास रहने वाले लोगों ने कहा कि यदि यह ढेर वास्तव में हट जाता है, तो उन्हें बदबू, मच्छरों और गंदगी से बड़ी राहत मिलेगी।
लोगों को उम्मीद है कि कुंभ मेले की तैयारी के साथ यह लंबे समय से लंबित समस्या अब पूरी तरह समाप्त होगी।