देहरादून: 29 अगस्त को खिलाड़ियों को मिलेगी 22 करोड़ की इनामी राशि

देहरादून: उत्तराखंड के 38वें राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर नगद इनामी राशि प्रदान की जाएगी। खेल मंत्री रेखा आर्या ने शुक्रवार को खेल निदेशालय के सभागार में आयोजित बैठक में इस भव्य समारोह की तैयारी की समीक्षा करते हुए बताया कि प्रदेश के खिलाड़ियों को कुल मिलाकर लगभग 22 करोड़ रुपए की धनराशि वितरित की जाएगी।
परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले इस रंगारंग समारोह में विशेष आकर्षण का केंद्र पांडवाज बैंड की प्रस्तुति होगी। इसके अतिरिक्त योगासन और मलखंब जैसी पारंपरिक खेल विधाओं का प्रदर्शन भी किया जाएगा। खेल मंत्री रेखा आर्या ने स्पष्ट किया कि 38वें राष्ट्रीय खेल के पदक विजेताओं को 11.69 करोड़ रुपए की नगद इनामी राशि प्रदान की जाएगी।
समारोह में विभिन्न श्रेणियों के खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। इसमें विभिन्न राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में उत्तराखंड के लिए पदक जीतने वाले कुल 432 खिलाड़ी और अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में देश के लिए पदक जीतने वाले उत्तराखंड के 27 खिलाड़ी भी शामिल हैं। इन सभी को उनकी उपलब्धियों के अनुरूप नगद इनामी राशि प्रदान की जाएगी।
समारोह की विशेषता यह होगी कि मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतर्गत 8 से 14 वर्ष तक के 3900 चयनित युवा खिलाड़ियों के खातों में 1 करोड़ 75 लाख रुपए से अधिक की धनराशि ट्रांसफर की जाएगी। साथ ही मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत राज्य के 14 से 23 वर्ष तक के 2199 चयनित खिलाड़ियों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से 3 करोड़ 97 लाख रुपए से अधिक की राशि प्रदान की जाएगी। दोनों योजनाओं के लाभार्थियों को मई, जून और जुलाई तीन महीनों की राशि एक साथ दी जा रही है।
खेल निदेशालय में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में खेल निदेशक आशीष चौहान, अपर निदेशक अजय अग्रवाल, उपनिदेशक शक्ति सिंह और महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के प्राचार्य राजेश मंमगाई सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। यह समारोह उत्तराखंड के खिलाड़ियों की उपलब्धियों को सम्मानित करने और भविष्य में खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।