देहरादून: पुलिस ने छात्रों के बीच चलाई साइबर क्राइम व नशे के विरुद्ध जागरूकता पाठशाला

देहरादून: देहरादून पुलिस द्वारा युवाओं को साइबर अपराध और नशे की बढ़ती समस्या से बचाने के लिए एक व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में साइबर सेल तथा एएनटीएफ (एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स) देहरादून की टीम ने राजकीय इंटर कॉलेज सेलाकुई में छात्र-छात्राओं के बीच एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों के अनुसार यह व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत सभी अधीनस्थ अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों तथा नशे की बढ़ती प्रवृत्ति के दुष्प्रभावों एवं उनसे बचाव के उपायों के संबंध में जागरूक करने का निर्देश दिया गया है।
राजकीय इंटर कॉलेज सेलाकुई में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान पुलिस टीम ने अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों के विभिन्न प्रकारों और उनके दुष्प्रभावों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। साथ ही नशे के सेवन से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक नुकसान के बारे में भी बताया गया। पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को इन समस्याओं से बचने के प्रभावी उपाय भी सुझाए।
कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गए विभिन्न प्रश्नों का विस्तृत उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया गया। इससे युवाओं में इन समस्याओं के प्रति बेहतर समझ विकसित हुई। कार्यक्रम के दौरान विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य, विद्यालय के समस्त शिक्षकगण तथा साइबर क्राइम सेल एवं एएनटीएफ टीम के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह जागरूकता अभियान निरंतर जारी रहेगा और जिले के अन्य शैक्षणिक संस्थानों में भी इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उनका मानना है कि समय रहते युवाओं को जागरूक करके साइबर अपराध और नशे की समस्या से प्रभावी रूप से निपटा जा सकता है। यह पहल समाज में बढ़ रहे इन अपराधों को रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।