
देहरादून: थाना राजपुर क्षेत्र में बंद मकान में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई लगभग दो लाख रुपये मूल्य की ज्वेलरी बरामद की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 13 दिसंबर 2025 को वादिनी अनीता शर्मा, निवासी बापू नगर जाखन ने थाना राजपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह एक रिश्तेदार की शादी में घर से बाहर गई थीं। वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि अज्ञात चोर उनके बंद मकान में घुसकर आभूषण चोरी कर ले गया है। शिकायत के आधार पर थाना राजपुर में धारा 305(ए) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के खुलासे और अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा घटनास्थल एवं आसपास के मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर सुरागरसी-पतारसी की गई। पूर्व में चोरी की घटनाओं में संलिप्त अभियुक्तों का भी भौतिक सत्यापन किया गया।
इन प्रयासों के परिणामस्वरूप 13 दिसंबर 2025 की रात्रि चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर जोहड़ी रोड के पास से अभियुक्त सिद्धार्थ थापा को चोरी किए गए सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह नशे का आदी है और नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जांच में यह भी सामने आया कि अभियुक्त पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
नाम: सिद्धार्थ थापा उर्फ सिद्धू
पिता का नाम: कमल थापा
निवास: 74, बापू नगर, निकट दुर्गा मंदिर, जाखन, देहरादून
उम्र: 32 वर्ष
बरामदगी
-
चोरी की गई ज्वेलरी (अनुमानित मूल्य लगभग 2 लाख रुपये)