
देहरादून। अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने और संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए देहरादून पुलिस द्वारा चलाया जा रहा सत्यापन अभियान पूरे जोर-शोर से जारी है। रविवार सुबह से ही जनपद के शहरी और ग्रामीण इलाकों में पुलिस ने घर-घर जाकर किरायेदारों, बाहरी व्यक्तियों और घरेलू नौकरों का सत्यापन किया। इस अभियान के तहत अब तक कुल 2743 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सघन जांच के आदेश दिए गए हैं। पुलिस की इस कार्रवाई का उद्देश्य न केवल अपराधों की रोकथाम है, बल्कि अवांछित तत्वों की पहचान कर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना भी है।
किरायेदारों और नौकरों का सत्यापन न कराने पर भारी जुर्माना
अभियान के दौरान 238 मकान मालिकों/व्यक्तियों पर कार्रवाई करते हुए 83 पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया और कुल 23 लाख 80 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। यह जुर्माना उन लोगों पर लगाया गया जिन्होंने अपने किरायेदारों, मजदूरों या घरेलू सहायकों का पुलिस सत्यापन नहीं कराया था।
214 संदिग्धों से थानों में पूछताछ
पुलिस ने अभियान के दौरान 214 संदिग्ध व्यक्तियों को थानों में लाकर पूछताछ की और उनका भौतिक सत्यापन किया। इनमें से कुछ से आगे भी पूछताछ की जा सकती है यदि किसी तरह की आपराधिक संलिप्तता सामने आती है।
81 पुलिस एक्ट में 177 व्यक्तियों पर चालान, 44 हजार से ज्यादा का जुर्माना वसूला
इसके अलावा 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत नियमों का उल्लंघन करने वाले 177 व्यक्तियों पर चालान किया गया और उनसे कुल 44,250 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
संदिग्ध दोपहिया वाहन भी जब्त
अभियान के दौरान पुलिस ने 6 दोपहिया वाहनों को संदिग्ध स्थिति में पाए जाने पर लावारिस के तौर पर थाने में दाखिल किया। इन वाहनों की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस का संदेश साफ है — देहरादून में बिना सत्यापन के रहना अब सुरक्षित नहीं। मकान मालिकों और रहवासियों से अपील की गई है कि वे अपने किरायेदारों और घरेलू कर्मचारियों का पुलिस में पंजीकरण अवश्य कराएं, अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कार्यवाही का संक्षिप्त आंकड़ा:
सत्यापित व्यक्तियों की संख्या: 2743
83 पुलिस एक्ट के तहत चालान: 238 मकान मालिक/व्यक्ति
वसूला गया जुर्माना: 23,80,000 रुपये
81 पुलिस एक्ट के तहत चालान: 177 व्यक्ति
वसूला गया जुर्माना: 44,250 रुपये
थाने लाकर पूछताछ किए गए संदिग्ध: 214
जब्त किए गए संदिग्ध वाहन: 6
देहरादून पुलिस का यह सघन अभियान आगे भी जारी रहेगा और आम जनता से सहयोग की अपील की जा रही है कि वे सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस की मदद करें।