
देहरादून: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश के लिए व्यापक स्तर पर सत्यापन एवं चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 05 जनवरी 2026 को थाना प्रेमनगर एवं डोईवाला क्षेत्र में पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा सघन सत्यापन अभियान चलाया गया।

थाना प्रेमनगर क्षेत्र के सुद्धोवाला, जेल रोड, एनटीपीसी कॉलोनी, शिवपुरी जनरल विंग तथा थाना डोईवाला क्षेत्र के लालतप्पड़ चौकी एवं कस्बा डोईवाला में अभियान के दौरान बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों एवं संदिग्ध लोगों का सत्यापन किया गया।
अभियान के दौरान किरायेदारों का सत्यापन न कराने एवं अनियमितताएं पाए जाने पर 11 मकान मालिकों के विरुद्ध 83 पुलिस एक्ट के तहत चालान कर 1 लाख 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके साथ ही संदिग्ध रूप से घूम रहे 22 व्यक्तियों से पूछताछ कर सत्यापन संबंधी जानकारी प्राप्त की गई, जिनका 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान कर 6 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।
पुलिस टीमों द्वारा अभियान के दौरान अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के संबंध में भी जानकारी एकत्र की गई।
एसएसपी देहरादून के निर्देशन में जनपद भर में सत्यापन एवं चेकिंग अभियान लगातार जारी है।