
देहरादून जिला प्रशासन: ने मुख्यमंत्री से अनुमति प्राप्त कर आपदा प्रभावित गांव फुलेत, सरखेत छमरौली, सिल्ला, क्यारा और आसपास के इलाकों में एयरलिफ्ट के जरिए राशन पहुंचाया।
इन गांवों का सड़क संपर्क पूरी तरह कट गया था, जिससे करीब 60 परिवार खाद्य संकट की स्थिति में आ गए थे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभावित परिवारों तक राशन सामग्री पहुंचाई।
उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी की अध्यक्षता में हुई इस कार्यवाही में 150 राशन किट एयरलिफ्ट कर प्रभावित गांवों में पहुंचाई गईं। प्रत्येक किट का वजन 15 से 20 किलो तक था, जिसमें दाल, चावल, आटा, नमक, चीनी और अन्य आवश्यक खाद्य सामग्री शामिल थी।
प्रशासन की इस पहल से प्रभावित परिवारों को बड़ी राहत मिली है। साथ ही, अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि जरूरत पड़ने पर आगे भी एयरलिफ्ट और अन्य माध्यमों से सहायता लगातार पहुंचाई जाती रहेगी।