उत्तराखंडदेहरादून

देहरादून RTO की सख्ती: ISBT के बाहर बस रोकने पर रोडवेज बसों सहित 15 का चालान

विशेष अभियान: यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने की पहल RTO (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा), देहरादून के निर्देशन में ISBT परिसर और उसके आसपास यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों के संज्ञान में आया है कि ISBT के बाहर अनाधिकृत स्थानों पर वाहनों द्वारा सवारियाँ चढ़ाने और उतारने के कारण अक्सर भीषण जाम लग जाता है, जिससे आम जनता और यात्रियों को भारी असुविधा होती है।

दो शिफ्टों में टीम तैनात जाम की समस्या के स्थायी समाधान के लिए RTO देहरादून की टीमें अब पूरी मुस्तैदी से काम कर रही हैं। ISBT क्षेत्र में दो अलग-अलग शिफ्टों में अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है ताकि सार्वजनिक आवागमन बिना किसी बाधा के सुचारू रूप से चलता रहे और सड़कों पर जाम की स्थिति उत्पन्न न हो।

 नियमों की अनदेखी पर 15 चालान आज दिनांक 15 जनवरी 2026 को चलाए गए सघन चेकिंग अभियान के दौरान कुल 15 वाहनों के चालान किए गए। यह कार्रवाई अनाधिकृत स्थानों पर पार्किंग, नियमों का उल्लंघन और वाहनों के आवश्यक दस्तावेजों में कमी पाए जाने पर की गई।

रोडवेज बसों पर भी शिकंजा अभियान के दौरान विशेष रूप से उन बसों पर कार्रवाई की गई जो ISBT के बाहर सवारियाँ बैठा या उतार रही थीं। इसमें शामिल हैं:

3 अन्य राज्यों की रोडवेज बसें 2 उत्तराखंड रोडवेज की बसें

विभाग ने स्पष्ट किया है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!