Crimeउत्तराखंडदेहरादून

देहरादून: नशा तस्करों पर सहसपुर पुलिस का शिकंजा, स्मैक और कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्तार

देहरादून। जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सहसपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब तीन लाख रुपये से अधिक कीमत की 10.59 ग्राम अवैध स्मैक और 5 लीटर कच्ची शराब बरामद की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जिलेभर में मादक पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में सहसपुर थाना पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान यह कार्रवाई की। पहली गिरफ्तारी सहसपुर-सभावाला मार्ग पर स्थित एक नाले के पास से हुई, जहां पुलिस ने वाहिद पुत्र मोहम्मद हसन (40), निवासी बड़ा रामपुर, मस्जिद के पास, थाना सहसपुर को 10.59 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा। वहीं, दूसरी गिरफ्तारी रुद्रपुर क्षेत्र से की गई, जहां संजय उर्फ संजू पुत्र स्व. मोहन सिंह (44), निवासी रुद्रपुर, थाना सहसपुर को 5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया।

पूछताछ में आरोपी वाहिद ने बताया कि वह स्मैक को कुँजा ग्रांट से लेकर आया था। चौंकाने वाली बात यह रही कि वाहिद पहले भी नशे की तस्करी में कई बार जेल जा चुका है और उस पर थाना सहसपुर में एनडीपीएस एक्ट तथा चोरी के कुल 8 मुकदमे दर्ज हैं। उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि में 2012 से लेकर 2025 तक के कई मामले शामिल हैं, जिनमें स्मैक तस्करी और चोरी के गंभीर आरोप हैं।

बरामदगी विवरण:

10.59 ग्राम अवैध स्मैक

5 लीटर अवैध कच्ची शराब

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:

1. वाहिद, पुत्र मोहम्मद हसन — निवासी बड़ा रामपुर, मस्जिद के पास, सहसपुर

2. संजय उर्फ संजू, पुत्र स्व. मोहन सिंह — निवासी रुद्रपुर, थाना सहसपुर

 

पुलिस टीम:

व0उ0नि0 विकास रावत

कांस्टेबल नवबहार

कांस्टेबल नरेश पंत

कांस्टेबल विकास त्यागी

सहसपुर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट व आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और इस तरह की अवैध गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button