उत्तराखंड

देहरादून: शक्ति नहर, डाकपत्थर से SDRF ने बरामद किया 16 वर्षीय युवती का शव

देहरादून, 15 मार्च। विकासनगर की शक्ति नहर में डूबी 16 वर्षीय युवती का शव एसडीआरएफ (उत्तराखंड पुलिस) ने सर्च ऑपरेशन के दौरान बरामद कर लिया है। युवती की पहचान शमा पुत्री महमूद, निवासी- भीमावाला, विकासनगर के रूप में हुई है।

तीन दिन पहले पुलिस चौकी बाजार, कोतवाली विकासनगर ने एसडीआरएफ को सूचना दी थी कि एक युवती शक्ति नहर में डूब गई है। इसके बाद से ही एसडीआरएफ की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही थी

यह भी पढ़े – Holi 2025 : उत्तराखंड में पर्वतीय होली पर 15 मार्च को सार्वजनिक अवकाश, स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद

एसडीआरएफ टीम ने डाकपत्थर के पास शक्ति नहर में युवती का शव बरामद किया

एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस की टीम ने अत्यधिक कठिन परिस्थितियों में लगातार सर्चिंग कर शव को खोज निकाला। इस ऑपरेशन में एसडीआरएफ के गोताखोरों और रेस्क्यू टीम ने विशेष उपकरणों की मदद से शक्ति नहर में गहन खोजबीन की

उत्तराखंड पुलिस और एसडीआरएफ ने लोगों से नहरों और नदियों के किनारे सतर्क रहने की अपील की है। नदियों और नहरों में पानी का बहाव तेज होने के कारण दुर्घटनाएं बढ़ जाती हैं। प्रशासन ने भी लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button