देहरादून: नववर्ष का आध्यात्मिक शुभारंभ – साईं नारायण सेवा धाम में आज गूंजे साईं के जयकारे
देहरादून, 1 जनवरी 2026: नए साल का सूरज नई उम्मीदें और नया उत्साह लेकर आया है। जहां पूरी दुनिया अपने-अपने तरीके से नववर्ष 2026 का स्वागत कर रही है, वहीं देहरादून के भक्तों के लिए आज का दिन दोहरी खुशी लेकर आया है।

देहरादून, 1 जनवरी 2026: नए साल का सूरज नई उम्मीदें और नया उत्साह लेकर आया है। जहां पूरी दुनिया अपने-अपने तरीके से नववर्ष 2026 का स्वागत कर रही है,देहरादून में नववर्ष के मौके पर शास्त्री नगर स्थित साईं नारायण सेवा धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। लोग नए साल के पहले दिन मंदिर में प्रार्थना करने और आशीर्वाद लेने पहुंचे।
आज साल का पहला दिन होने के साथ-साथ ‘गुरुवार’ भी है, जो साईं बाबा का सबसे प्रिय दिन माना जाता है। इस पावन अवसर पर शास्त्री नगर स्थित साईं नारायण सेवा धाम में भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।
साईं नारायण सेवा धाम हमेशा से ही भक्तों के लिए शांति और सेवा का केंद्र रहा है। नववर्ष के उपलक्ष्य में, धाम ने सुनिश्चित किया है कि साल की शुरुआत प्रभु के सिमरन और सत्संग के साथ हो। मान्यता है कि साल का पहला दिन अगर ईश्वर के चरणों में बीते, तो पूरा वर्ष सुख, शांति और समृद्धि से भरा रहता है।
आज के कार्यक्रम की रूपरेखा मंदिर समिति द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज (गुरुवार) शाम को विशेष साईं भजन कीर्तन और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का विवरण इस प्रकार है:
-
स्थान: साईं नारायण सेवा धाम, शास्त्री नगर, देहरादून।
-
समय: आज शाम 4:00 बजे से (साईं इच्छा तक)
-
साईं नारायण सेवा धाम ने देहरादून के समस्त धर्मप्रेमी बंधुओं और माताओं-बहनों को सपरिवार इस आयोजन में शामिल होने का सादर आमंत्रण दिया है। आप अपने परिवार और मित्रों के साथ आएं, भजन का आनंद लें और बाबा का प्रसाद ग्रहण कर अपने नववर्ष को मंगलमय बनाएं।”
- सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ! ओम साईं राम!