Crimeदेहरादून

देहरादून: संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र को लगी गोली, दोस्त गिरफ्तार, पिस्टल बरामद

देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलूपानी स्थित एक निजी पीजी में बीएससी एग्रीकल्चर के द्वितीय वर्ष के छात्र को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले में एक छात्र को गिरफ्तार किया है और घटना में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद कर ली गई है।

यह घटना 16 अप्रैल को सामने आई थी, जब झारखंड के रामगढ़ निवासी 21 वर्षीय छात्र शशि शेखर को उसके सिर में गोली लगने की सूचना पुलिस को मिली। वह एक निजी शिक्षण संस्थान में पढ़ाई कर रहा था और कोलूपानी क्षेत्र के एक पीजी में रह रहा था। घायलावस्था में छात्र को अस्पताल पहुंचाया गया।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि घटना के समय शशि शेखर के साथ उसके रूममेट और साथी छात्र शशि रंजन मौजूद था। पूछताछ में शशि रंजन ने बताया कि शशि शेखर ने बैड के सिरहाने से पिस्टल निकालकर उसे दिखा रहा था। उसी दौरान पिस्टल से छेड़खानी करते वक्त गलती से ट्रिगर दब गया और गोली सीधे शशि शेखर के सिर में लग गई।

घटना से घबराए शशि रंजन ने पिस्टल, उसका मैगजीन और खोखा वहीं रखकर पीजी से बाहर निकल गया। बाद में दोस्तों की मदद से घायल छात्र को अस्पताल पहुंचाया गया।

प्रथम दृष्टया यह मामला दुर्घटनावश गोली चलने का पाया गया। हालांकि पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पहले धारा 109 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया था, जिसे बाद में धारा 110 बीएनएस में संशोधित कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी शशि रंजन को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपी:

शशि रंजन, पुत्र प्रमोद कुमार यादव, निवासी धुली पट्टी, थाना जयनगर, जिला मधुबनी, बिहार (आयु 21 वर्ष)।

बरामदगी: एक पिस्टल और एक खोखा राउंड।

जांच में शामिल पुलिस टीम:

1. उप निरीक्षक मोहन सिंह (थानाध्यक्ष प्रेमनगर)

2. वरिष्ठ उप निरीक्षक आशीष रबियान

3. उप निरीक्षक प्रवीन सैनी (चौकी प्रभारी बिधौली)

4. हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र विष्ट

5. कांस्टेबल रोबिन सिंह

6. कांस्टेबल संदीप

7. कांस्टेबल अमरेन्द्र

पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है और पिस्टल के स्रोत की भी पड़ताल की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button