देहरादून:फर्जी सोशल मीडिया पेज के विरोध में स्वाभिमान मोर्चा का एसएसपी से मिलना, तत्काल कार्रवाई की मांग

देहरादून: उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के बढ़ते प्रभाव से परेशान तत्वों द्वारा चलाए जा रहे गलत प्रचार अभियान के विरोध में आज प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार ने देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह से मुलाकात की और तत्काल कार्रवाई की मांग की है। स्वाभिमान मोर्चा का आरोप है कि सरकारी इशारे पर “वसूली मोर्चा” नाम से फेसबुक पेज बनाकर संगठन और उसके नेताओं के विरुद्ध तथ्यहीन और भ्रामक पोस्ट डाली जा रही हैं।
बॉबी पंवार ने बताया कि पूर्व में जून माह में महानगर देहरादून के पदाधिकारियों ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि मोर्चा की बढ़ती लोकप्रियता से बौखलाकर कुछ लोग इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त हैं, जो अब सहनशीलता की सीमा पार कर चुकी है। पुलिस कप्तान ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अब तक की गई कार्रवाई का विवरण साझा किया, हालांकि मोर्चा नेतृत्व इससे पूर्णतः संतुष्ट नहीं है।
प्रदेश उपाध्यक्ष त्रिभुवन चौहान ने सरकार पर सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के कुछ पदाधिकारी और नेता सार्वजनिक रूप से अपने फेसबुक से “वसूली मोर्चा” पेज की पोस्ट शेयर कर रहे हैं, जिससे स्पष्ट हो जाता है कि यह सब कौन करवा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे संगठन की छवि को नुकसान पहुंचाने की साजिश साफ नजर आ रही है।
मोर्चा के महासचिव राजेंद्र भट्ट ने चेतावनी देते हुए कहा कि जनता की लड़ाई लड़ने वालों के मान-सम्मान को यदि सरकारी संरक्षण में इस प्रकार से क्षति पहुंचाई जाएगी तो संगठन चुप नहीं बैठेगा। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर सड़कों पर उतरकर इसका खुला विरोध किया जाएगा। संगठन के समर्थकों और पदाधिकारियों में इस मामले को लेकर रोष बढ़ता जा रहा है।
इस अवसर पर सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कर्नल कैलाश देवरानी, रामकुमार शंखधर, संजय रावत समेत अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। मोर्चा नेतृत्व का कहना है कि वे पुलिस प्रशासन से उम्मीद करते हैं कि इस मामले में निष्पक्ष जांच करके दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।