देहरादून: नशे की हालत में दुकान से चोरी: महिला के विरुद्ध दून पुलिस ने की कानूनी कार्रवाई

देहरादून : व्यापार मंडल धामावाला क्षेत्र में स्थित झब्बालाल ज्वेलर्स की दुकान में नशे की हालत में एक महिला द्वारा अंगूठी चोरी करने का मामला सामने आया, जिस पर दून पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए महिला को हिरासत में लिया। दूरभाष पर प्राप्त सूचना के अनुसार नशे में धुत महिला पर सुनार की दुकान से अंगूठी चोरी करने का संदेह था और जब दुकान स्वामी ने उससे बात करने की कोशिश की तो नशे के कारण वह किसी बात को मानने को तैयार नहीं थी। सूचना मिलते ही कोतवाली नगर से महिला पुलिसकर्मियों सहित पुलिस बल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा और स्थिति को संभाला।
मौके पर महिला की तलाशी लेने पर उसके पास से दो अंगूठियां बरामद हुईं, जिससे चोरी की पुष्टि हो गई। पुलिस ने दुकान मालिक से अग्रिम कानूनी कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र देने को कहा, लेकिन दुकान स्वामी ने महिला के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देने से इनकार कर दिया। हालांकि महिला के नशे की हालत में हंगामा करने और अभद्रता करने के कारण पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर थाने लाया और उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की। यह घटना दिखाती है कि कैसे नशे की लत व्यक्ति को गलत राह पर ले जाकर अपराध की ओर धकेल देती है और साथ ही दून पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया भी उजागर करती है।