देहरादून

देहरादून: नशे की लत में चोरी करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार

भाऊवाला : देहरादून की दून पुलिस ने भाऊवाला क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का सफल खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, सभी अभियुक्त नशे के आदी हैं और अपनी नशे की लत की वजह से इस अपराध को अंजाम दिया था।

घटना की शुरुआत 12 अगस्त 2025 को हुई जब भाऊवाला निवासी शशांक गुरुंग ने थाना सेलाकुई में अपने घर से ज्वैलरी और अन्य सामान की चोरी की शिकायत दर्ज कराई। इस तहरीर के आधार पर मुकदमा संख्या 94/2025 धारा 305(ए) बीएनएस के तहत पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर गठित विशेष पुलिस टीम ने सुरागरसी और स्थानीय मुखबिर तंत्र के सहयोग से मामले की गहन छानबीन शुरू की।

पुलिस की मेहनत रंग लाई और 18 अगस्त को गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर तीन संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में 21 वर्षीय सूर्य प्रताप (निवासी निगम रोड, सेलाकुई), गौरव सिंह (निवासी सिल्थाम, पिथौरागढ़) और 19 वर्षीय अंकित पवार (निवासी रतनपुर, पटेल नगर) शामिल हैं। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना अपराध कबूल किया और बताया कि वे नशे के आदी हैं तथा नशे के खर्च की पूर्ति के लिए इस चोरी को अंजाम दिया था।

दिलचस्प बात यह है कि मुख्य अभियुक्त गौरव सिंह दिल्ली में शेफ का काम करता है और अपने साथियों से मिलने देहरादून आया था, जहां तीनों ने मिलकर यह अपराध किया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 2 लाख रुपये की चोरी की गई ज्वैलरी, 60 हजार रुपये का डेल कंपनी का लैपटॉप और 45 हजार रुपये का सैमसंग टीवी बरामद किया है। अभियुक्त इन चोरी के सामान को बेचने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से वे पकड़े गए।

इस सफल ऑपरेशन में उप निरीक्षक पी.डी. भट्ट (थानाध्यक्ष सेलाकुई), उप निरीक्षक अनित कुमार, सहायक उप निरीक्षक भारत सिंह, कांस्टेबल बृजेश, कांस्टेबल उपेंद्र भंडारी, कांस्टेबल जितेंद्र (SOG देहात) और कांस्टेबल आशीष (SOG) की महत्वपूर्ण भूमिका रही। यह मामला नशे की लत के कारण युवाओं के अपराध की दुनिया में धकेले जाने की समस्या को उजागर करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button