
देहरादून: राजधानी देहरादून स्थित शिक्षा निदेशालय में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब प्रारंभिक शिक्षा निदेशक अजय नौडियाल और कुछ अन्य लोगों के बीच तीखी बहस के बाद मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इस दौरान कार्यालय में मौजूद कर्मचारी और अधिकारी भी बीच-बचाव के लिए दौड़े।
जानकारी के अनुसार, किसी प्रशासनिक मुद्दे या फाइल संबंधी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में पहले तीखी बहस हुई। धीरे-धीरे विवाद बढ़ता गया और देखते ही देखते मामला धक्का-मुक्की और मारपीट तक पहुंच गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान कुछ दस्तावेज और कुर्सियां भी गिर गईं, जिससे कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाया गया। उन्होंने स्थिति को शांत करवाया और दोनों पक्षों को अलग किया। बाद में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट और अभद्र व्यवहार के आरोप लगाए।
सूत्रों के मुताबिक, घटना के समय निदेशालय में अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे, जिन्होंने पूरी घटना को देखा। फिलहाल, शिक्षा विभाग ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना से विभागीय कर्मचारियों में रोष है। कई कर्मियों ने मांग की है कि कार्यालय के भीतर अनुशासन और सुरक्षा के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।