
देहरादून 10 Oct 2025: मात्र 1 वर्ष 10 महीने की जसमायरा कौर ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराकर एक अनूठी उपलब्धि हासिल की है। इस नन्हीं बालिका ने अंग्रेजी वर्णमाला के शब्दों का उच्चारण कर यह रिकॉर्ड बनाया है।
जसमायरा एक किसान परिवार से आती है और अपनी इस प्रतिभा से न सिर्फ अपने माता-पिता का गौरव बन रही है, बल्कि पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गई है। इतनी कम उम्र में भाषा की क्षमता और लगन ने शिक्षाविदों को भी प्रभावित किया है।
उसकी यह उपलब्धि यह पुनः सिद्ध करती है कि प्रेरणा, मेहनत और सही वातावरण से छोटी उम्र में भी बड़े मुकाम हासिल किए जा सकते हैं।