
नई दिल्ली : भारतीय वायुसेना द्वारा की गई सटीक एयरस्ट्राइक में लगभग 90 आतंकवादियों के मारे जाने की सूचना है। सूत्रों के अनुसार, इस कार्रवाई में पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के 7 तथा हिज्बुल मुजाहिदीन के 2 प्रमुख ठिकाने पूरी तरह से नष्ट कर दिए गए हैं।
पहलगाम हमले का बदला लेते हुए भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में बड़ी एयर स्ट्राइक की है। भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए इस ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की प्रधानमंत्री ने स्वयं पूरी मॉनिटरिंग की, जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों के साथ लगातार संपर्क में रहकर स्थिति पर नज़र रखी।
ऑपरेशन की विस्तृत जानकारी
भारतीय रक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह ऑपरेशन खुफिया एजेंसियों से प्राप्त विश्वसनीय सूचनाओं के आधार पर किया गया था। इन आतंकी ठिकानों से भारत में बड़े हमले की साजिश रची जा रही थी। अधिकारी ने कहा, “हमारी खुफिया जानकारी बिल्कुल सटीक थी। हमने सीमा पार से हो रही आतंकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी हुई थी।”
एयरस्ट्राइक मुख्य रूप से निम्नलिखित क्षेत्रों में की गई:
- मुजफ्फराबाद सेक्टर (PoK)
- नीलम घाटी क्षेत्र (PoK)
- खैबर पख्तूनख्वा प्रांत (पाकिस्तान)
- बालाकोट क्षेत्र (पाकिस्तान)
ऑपरेशन का खुलासा कैसे हुआ?
खुलासा थलसेना के एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पब्लिक इन्फॉर्मेशन (एडीजीपी) के एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल के जरिए हुआ। इस हैंडल के माध्यम से सेना ने पहले रात 1:28 बजे 64 सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया, जिस पर लिखा था – “प्रहाराय सन्निहिताः, जयाय प्रशिक्षिताः” (हमले को तैयार और जीत के लिए प्रशिक्षित)।इसके बाद रात 1:51 बजे दूसरा पोस्ट जारी हुआ, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर की तस्वीर के साथ लिखा था – “इंसाफ पूरा हुआ, जय हिंद।” इसके बाद पत्र सूचना कार्यालय (PIB) की तरफ से शुरुआती सूचना इस बयान के साथ जारी की गई कि बाद में इस पर विस्तार से ब्रीफिंग दी जाएगी।
सुनियोजित था हमला
भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और PoK के अंदर मिसाइलों से हमला किया। हमले सुनियोजित थे और कुल नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया। इसमें यह विशेष ध्यान रखा गया कि पाकिस्तान का कोई सैन्य ठिकाना इसकी चपेट में न आए। भारत ने इस मामले में संयम बरता और सिर्फ आतंकी ढांचों को ही निशाना बनाया।
पाकिस्तान की प्रतिक्रिया
भारतीय सेना की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहां किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए रक्षा इकाइयों को सक्रिय कर दिया गया है। पाकिस्तानी मीडिया में खबरें आ रही हैं कि उनकी सरकार ने आपात बैठक बुलाई है और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस मुद्दे को उठाने की तैयारी कर रही है।
अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया
अभी तक विभिन्न देशों से औपचारिक प्रतिक्रियाएँ आनी शुरू हो गई हैं। अमेरिका और ब्रिटेन ने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है, जबकि रूस ने कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ हर देश को अपनी सुरक्षा का अधिकार है।