Uncategorizedउत्तराखंडदेहरादून

दून की नदियों में तबाही: आसन नदी में ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत 14 मजदूर बहे

देहरादून: दून घाटी की नदियों में पानी मौत बनकर बह रहा था। सबसे भयावह दृश्य आसन नदी पर देखने को मिला, जहां एक ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत 14 मजदूर अचानक आए पानी के सैलाब में बह गए। इस दौरान नदी किनारे खड़े उनके परिजन चिल्लाते रह गए। इनमें से 2 मजदूरों को पुलिस टीमों ने बचा लिया, जबकि 8 के शव अलग-अलग स्थानों से बरामद हुए हैं। चार मजदूर अब भी लापता बताए जा रहे हैं।

परवल गांव में मजदूरों की बस्ती है। ये सभी खनन कार्य शुरू करने ही वाले थे कि अचानक पानी का बहाव बढ़ गया। शुरू में मजदूरों को लगा कि थोड़ी देर में पानी कम हो जाएगा, लेकिन तेज धारा इतनी अचानक आई कि ट्रैक्टर पलट गया और मजदूर बहने लगे। करीब तीन से चार मिनट तक सभी ने जान बचाने की कोशिश की, लेकिन तेज लहरों ने सबको बहा दिया।

इस दर्दनाक हादसे के दौरान नदी किनारे खड़े परिजन चीख-पुकार करते रह गए। दो मजदूर झाड़ियों और पत्थरों को पकड़कर किसी तरह बच निकले। पुलिस ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं, आठ मजदूरों के शव कई किलोमीटर दूर से बरामद हुए। चार अन्य की तलाश में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ का सर्च ऑपरेशन जारी है।

मृतकों की सूची

सोमवती (65) पत्नी हरचरण सैनी, निवासी मुरीजैन, मुरादाबाद

रीना (30) पत्नी हरिराम, निवासी मुरीजैन, मुरादाबाद

फरमान (30) पुत्र इदरिस, निवासी ग्राम परवल, देहरादून

पंकज कुमार (36) पुत्र बाबूराम, निवासी बसंतावाला, थाना कैंट, देहरादून

हरचरण (60) पुत्र फूल सिंह, निवासी मुनिया जैन थाना सोनकपुर तहसील बिलारी, मुरादाबाद

मदन (45) पुत्र भरत, निवासी मुनिया जैन थाना सोनकपुर, तहसील बिलारी, मुरादाबाद

नरेश (50) पुत्र कुंवर सैन, निवासी मुनिया जैन थाना सोनकपुर, तहसील बिलारी, मुरादाबाद

किरण पत्नी अमरपाल, निवासी मुनिया जैन थाना सोनकपुर, तहसील बिलारी, मुरादाबाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button