
देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश चारधाम यात्रा के शुभारंभ के लिए पूरी तरह से तैयार है। देशभर से श्रद्धालुओं का उत्तराखंड आगमन शुरू हो चुका है और सरकार का प्रयास है कि हर यात्री को यात्रा के दौरान सुखद अनुभव प्राप्त हो।
रविवार को मुख्यमंत्री धामी ने अपने कैंप कार्यालय से चारों धामों में सेवा देने जा रहे मुख्य सेवक भंडारा टीमों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्य सेवक भंडारा योजना के तहत चारधाम यात्रा मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं के लिए भोजन की व्यवस्था की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सेवा कार्य में जुटे सभी सेवादारों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने चारधाम यात्रा के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। इस वर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, जिसे देखते हुए व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ किया गया है।
कार्यक्रम में संस्कृति, साहित्य एवं कला परिषद की उपाध्यक्ष मधु भट्ट, उत्तराखंड राज्य पूर्व सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष कर्नल अजय कोठियाल (सेवानिवृत्त), दायित्वधारी पुनीत मित्तल और हिमांशु चमोली सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।