देहरादून
शुक्रवार को रिंग रोड स्थित गढ़वाली कॉलोनी में माता राज-राजेश्वरी की डोली ढोलदमाऊ के साथ पहुंची। श्रद्धालुओं ने माँ के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया। माता के दर्शन कर कुछ भक्त भावुक हो उठे। ऐसे मे आचार्य हिमांशु गैरोला ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए बताया कि मां राज-राजेश्वरी राजो की देवी है और समस्त भक्तों की इच्छाओं को पूर्ण करती है। इस मौके पर डोली की उपासक धर्म देवी भी वहां मौजूद रही । उन्होंने बताया कि माँ राज-राजेश्वरी का सिद्ध स्थान राजकोट, चंबा में हैं । माँ की आज्ञा के बिना माँ की डोली किसी स्थान में प्रवेश करने के लिए उठती नहीं है।