डीजीसीए की सख्ती: एअर इंडिया के तीन वरिष्ठ अधिकारियों को हटाने का आदेश, एस्केप स्लाइड निरीक्षण में लापरवाही पर भी फटकार

नई दिल्ली: अहमदाबाद विमान हादसे के बाद नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने विमान सुरक्षा को लेकर सख्त रुख अपनाया है। डीजीसीए ने एअर इंडिया के तीन वरिष्ठ अधिकारियों को चालक दल की समय-सारणी और रोस्टरिंग से संबंधित सभी भूमिकाओं से हटाने का आदेश दिया है। इसमें एयरलाइन का एक डिविजनल वाइस प्रेसिडेंट भी शामिल है।
डीजीसीए ने 20 जून को जारी आदेश में एयर इंडिया को निर्देश दिया है कि वह इन अधिकारियों के खिलाफ अंतरिक अनुशासनात्मक कार्रवाई तुरंत शुरू करे और 10 दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपे।
एकाउंटेबल मैनेजर को कारण बताओ नोटिस
इसके अलावा, डीजीसीए ने एअर इंडिया के एकाउंटेबल मैनेजर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि 16 और 17 मई 2025 को बेंगलुरु से लंदन के लिए संचालित दो उड़ानों (AI-133) ने नियत 10 घंटे की अधिकतम उड़ान सीमा का उल्लंघन किया। डीजीसीए ने इस मामले में सात दिनों के भीतर जवाब मांगा है कि उल्लंघन पर कड़ी प्रवर्तन कार्रवाई क्यों न की जाए।
एस्केप स्लाइड्स की समय पर जांच न करने पर फटकार
इससे पहले भी डीजीसीए ने एअर इंडिया को तीन एयरबस विमानों की सुरक्षा जांच में लापरवाही बरतने पर चेतावनी दी थी। रिपोर्ट के मुताबिक, इन विमानों के आपातकालीन उपकरणों (एस्केप स्लाइड्स) का निरीक्षण अनिवार्य समयसीमा पार होने के बावजूद नहीं किया गया और उन्हें उड़ानों के लिए उपयोग में लाया गया।
एक मामले में एयरबस ए320 जेट का निरीक्षण 15 मई को किया गया, जबकि उसकी समयसीमा एक महीने पहले ही समाप्त हो चुकी थी। इस दौरान विमान ने दुबई, रियाद और जेद्दा जैसे अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उड़ानें भरी थीं।डीजीसीए ने कहा कि इस तरह की लापरवाहियाँ यात्रियों की सुरक्षा से गंभीर खिलवाड़ हैं और भविष्य में इस पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा।