उत्तरकाशीउत्तराखंड

हिसर संस्था ने 900 परिवारों को वितरित किए आपदा राहत किट

अमीरीकेयर फाउंडेशन और हनीवेल कंपनी ने तैयार की राहत सामग्री

उत्तरकाशी, नौगांव: हिसर संस्था की पहल पर यमुना घाटी के 28 आपदा प्रभावित गांवों में 900 परिवारों को आपदा राहत किट वितरित की गई। यह राहत सामग्री अमीरीकेयर फाउंडेशन और हनीवेल कंपनी द्वारा संयुक्त रूप से तैयार की गई है।

हिसर संस्था की सचिव स्वतंत्री बंधानी ने बताया कि राहत वितरण कार्यक्रम 4 दिसंबर से शुरू किया गया था। अमीरीकेयर फाउंडेशन एक अंतरराष्ट्रीय मानवीय संगठन है, जो दुनिया भर में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और आपदाओं के दौरान ज़रूरतमंदों तक चिकित्सा व राहत सामग्री पहुँचाने का कार्य करता है। फाउंडेशन के राज्य समन्वयक महेंद्र नेगी और सचिन के मार्गदर्शन में यह वितरण अभियान संचालित किया गया।

उन्होंने बताया कि हनीवेल कंपनी द्वारा तैयार राहत किट में दैनिक उपयोग की सामग्री, चादर, तिरपाल, मच्छरदानी, पीपा, रस्सी, सेनेटरी किट सहित कुल 22 आवश्यक वस्तुएँ शामिल हैं। यह सहायता आपदा प्रभावित परिवारों को राहत प्रदान करने में मददगार साबित होगी।

संस्था की सचिव स्वतंत्री बंधानी ने हनीवेल कंपनी और अमीरीकेयर फाउंडेशन का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!