
देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए ईद पर खास तोहफा देने का ऐलान किया है। इस मौके पर सरकार की ओर से ‘ईद किट’ बांटी जाएगी, जिसमें कपड़े, दूध, ड्राईफ्रूट, चीनी, सेवई और चावल शामिल होंगे। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने बताया कि बोर्ड की ऑनलाइन बैठक में यह निर्णय लिया गया है।
वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के मुताबिक, ईद किट में मां, बहनों और बेटियों के लिए खासतौर पर कपड़े शामिल किए जाएंगे। इसके लिए वक्फ बोर्ड के सीईओ को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। निर्णय लिया गया है कि सभी वक्फ कमेटियां इस किट को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाएंगी। जिन कमेटियों के पास पर्याप्त संसाधन नहीं हैं, उन्हें बड़ी कमेटियों का सहयोग मिलेगा। जरूरत पड़ने पर वक्फ बोर्ड कार्यालय से भी संपर्क किया जा सकता है।
यह भी पढ़े – वार-पलटवार: हरक का तंज – ‘बंदर के सिर पर टोपी पहना दो तो नाचने लगता है’, भट्ट बोले – ‘दर्द छलक रहा है’
वक्फ बोर्ड की बैठक में यह भी तय हुआ कि बड़ी संख्या में लोग वक्फ की संपत्तियों पर बहुत कम किराए पर रह रहे हैं। अब इनसे सर्किल रेट के आधार पर किराया वसूला जाएगा। साथ ही, अवैध कब्जेदारों पर भी कड़ी कार्रवाई होगी। इसके लिए वक्फ ट्रिब्यूनल में जल्द ही सरकार दो सदस्य नामित करेगी।
शादाब शम्स ने बताया कि वक्फ बोर्ड की सैकड़ों एकड़ जमीन को खुर्द-बुर्द किया जा रहा है। ऐसे मामलों में लैंड फ्रॉड कमेटी में शिकायत दर्ज कराई जाएगी। खासकर सहस्त्रधारा क्रासिंग आजाद नगर कॉलोनी में अवैध कब्जों को हटाने की तैयारी की जा रही है। इस जमीन पर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए अपार्टमेंट, स्कूल और अस्पताल बनाने की योजना है।
इस बैठक में विधायक शहजाद, राउमुस्तेफअली, मनव्वर हसन, जीया नकवी समेत कई सदस्य शामिल हुए। सरकार के इस फैसले से जहां मुस्लिम समुदाय में खुशी की लहर है, वहीं वक्फ संपत्तियों को लेकर उठाए जा रहे कड़े कदमों पर भी सबकी नजरें टिकी हैं।