
देहरादून: उत्तराखंड में आगामी चारधाम, मानसखंड और कैलास मानसरोवर यात्रा के साथ-साथ पर्यटन सीजन के मद्देनज़र सरकार पूरी तरह सतर्क हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में मिलावटखोरों के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति पर काम हो रहा है। इस क्रम में स्वास्थ्य सचिव और खाद्य सुरक्षा विभाग (FDA) के आयुक्त डॉ आर राजेश कुमार के निर्देश पर अपर आयुक्त ताजबर सिंह जग्गी के नेतृत्व में FDA टीम ने कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान शुरू किया है।
FDA टीम ने हरिद्वार-हल्द्वानी और उधमसिंहनगर में की कार्रवाई
अपर आयुक्त ताजबर सिंह जग्गी और संयुक्त आयुक्त डॉ. आर.के. सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने हरिद्वार-नजीबाबाद मार्ग स्थित सजनपुर और चिड़ियापुर क्षेत्र में ढाबों और भोजनालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग़लत तरीके से खाद्य सामग्री का स्टोरेज, खुले मसालों का उपयोग, और गंदगी मिलने पर कई ढाबों के खाद्य लाइसेंस को निलंबित कर दिया गया।
FDA टीम का व्यापक निरीक्षण अभियान
इसके अलावा हल्द्वानी और उधमसिंहनगर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दुकानों, मिठाई की दुकानों, होटल-ढाबों और मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की। कई स्थानों पर गंदगी, एक्सपायरी उत्पादों की बिक्री और खाद्य मानकों के उल्लंघन की शिकायतें मिलीं। दुकानदारों को नोटिस जारी कर सुधार करने का निर्देश दिया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कड़ा संदेश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि यात्रा मार्गों पर कहीं भी मिलावटी खाद्य सामग्री, नकली दवाइयां या अस्वच्छ खानपान की सुविधा न मिले। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई गई, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
FDA का फूड टेस्टिंग लैब्स का इस्तेमाल
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि राज्य में मिलावट रहित और शुद्ध खाद्य आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए FDA पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि FDA द्वारा मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब्स और निगरानी टीमें सक्रिय रूप से काम कर रही हैं।
सरकार की सतर्कता
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड की यात्रा मार्गों पर श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और सरकार पूरी तरह से सतर्क है। मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे ताकि यात्रियों की यात्रा सुरक्षित और सुखद रहे।