देहरादून।
उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के सदस्यों की लंबे समय से लंबित समस्याओं का निवारण न होने के कारण धरना प्रदर्शन की शुरुआत की गई। यमुना कॉलोनी स्थित लोक निर्माण भवन के सामने धरने पर बैठे महासंघ के पदाधिकारियों ने कहा कि हमारी मांगे नहीं समस्याए है जिनका निराकरण नहीं किये जाने पर उन्होंने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। महासंघ के अध्यक्ष एस एस चौहान ने कहा कि सोमवार को राज्य स्तरीय धरने के बाद जिलों में प्रदर्शन की तैयारी है। लगातार शासन-प्रशासन की ओर से हमारी समस्याओं को अनदेखा किया जा रहा है जो कि अब महासंघ बर्दाश्त नहीं करेगा।