
देहरादून: उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं बीकेटीसी के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्होंने अपने जन्मदिन को सादगी और सेवा भाव के रूप में मना कर पूरे प्रदेश में एक आदर्श प्रस्तुत किया है।
द्विवेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री आपदा से घिरे पीड़ित लोगों तक पहुंचे और उनकी सुध ली, यह बेहद सराहनीय है। 50वें जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री सुबह से ही आपदा प्रबंधन के मोर्चे पर सक्रिय दिखाई पड़े। मंगलवार को उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया और अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य के विशेष निर्देश दिए। नौ बजे से पहले ही मुख्यमंत्री मालदेवता क्षेत्र में आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए निकल गए। इस दौरान उन्होंने ट्रैक्टर पर चढ़कर नुकसान का आकलन किया और प्रभावितों को हरसंभव सहायता देने के निर्देश दिए।
द्विवेदी ने कहा कि इस तरह मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड में एक मिसाल पेश की है जिसकी जितनी भी सराहना की जाए, कम है। मुख्यमंत्री धामी ने जन्मदिन पर किसी प्रकार का उत्सव या औपचारिक आयोजन नहीं करने का निर्णय लिया था। उन्होंने समर्थकों से भी सादगी का पालन करने की अपील की।
मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री आवास से प्रदेशभर की सभी तहसीलों में आयोजित तहसील दिवस कार्यक्रमों में वर्चुअल रूप से प्रतिभाग किया और जनता से संवाद किया। इसके अलावा वे हरिद्वार स्थित देव संस्कृति विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इंडियन एआई समिट में भी शामिल हुए।
द्विवेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी प्रदेश के चहुंमुखी विकास में अहम भूमिका निभा रहे हैं और देवभूमि की प्रगति के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कामना की कि भगवान उन्हें और शक्ति दें ताकि वे जरूरतमंदों की और अधिक सेवा कर सकें और उत्तराखंड को अग्रणी राज्यों की श्रेणी में ला सकें।