
देहरादून: परेड ग्राउंड में रावण दहन के दौरान माहौल अचानक बिगड़ गया। दो पक्षों में झगड़ा हो गया, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। स्थिति संभालने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात करना पड़ा।
गुरुवार शाम गेट नंबर तीन के पास विवाद शुरू हुआ। आरोप है कि दशहरा कमेटी के पदाधिकारियों और करणी सेना से जुड़े गौरव राणा के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई। आरोप है कि राणा के बच्चे को लात मारी गई और उनके भांजे से भी हाथापाई हुई। झगड़े के बाद एक पक्ष खून से लथपथ हालत में परेड ग्राउंड के बाहर बच्चों संग धरने पर बैठ गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह भीड़ को तितर-बितर किया। घायल के लिए एंबुलेंस बुलाई गई, लेकिन वे कुछ देर तक जाने को तैयार नहीं हुए। पुलिस और स्थानीय लोगों के प्रयास से उन्हें उपचार के लिए भेजा गया।
हनुमान बने कलाकार उतरे बीच में
झगड़े और अफरा-तफरी के बीच जब भीड़ बेकाबू होती दिखी, तो मंच पर हनुमान की भूमिका निभा रहे कलाकार गदा लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने गदा घुमाकर भीड़ को पीछे हटाने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया और माहौल शांत कराया।