
देहरादून, 10 अक्टूबर: मुख्यमंत्री के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने की दिशा में दून पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में थाना विकासनगर पुलिस ने बीती रात तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 24.23 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की, जिसकी कीमत लगभग साढ़े सात लाख रुपये आंकी गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर जिलेभर में मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत थाना विकासनगर पुलिस टीम ने 9 अक्टूबर की रात चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्त—फुरकान और शक्ति सिंह—को 16.97 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। वहीं, तीसरे अभियुक्त आबिद को बीडीएम स्कूल हरबर्टपुर के पास से 7.26 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा गया।
तीनों के खिलाफ थाना विकासनगर में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 8/21/29 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच में पता चला है कि तीनों अभियुक्त पहले भी मादक पदार्थों की तस्करी के मामलों में जेल जा चुके हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम और पते:
फुरकान, पुत्र इमरान, निवासी विशाल कॉलोनी, डाकपत्थर, विकासनगर (उम्र 33 वर्ष)
शक्ति सिंह, पुत्र सुरेश पुंडीर, निवासी भेजावाला, विकासनगर (उम्र 35 वर्ष)
आबिद, पुत्र अकील, निवासी ढलीपुर, विकासनगर (उम्र 35 वर्ष)
बरामदगी विवरण:
फुरकान से 8.30 ग्राम स्मैक
शक्ति सिंह से 8.67 ग्राम स्मैक
आबिद से 7.26 ग्राम स्मैक
कुल बरामदगी: 24.23 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित मूल्य लगभग ₹7.5 लाख)
तीनों अभियुक्तों के खिलाफ पूर्व में भी कई एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में नशा तस्करी की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।