भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हुआ कानूनी रूप से मंजूर

मुंबई: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का रिश्ता अब आधिकारिक रूप से खत्म हो गया है। 20 मार्च को बॉम्बे हाईकोर्ट की बांद्रा फैमिली अदालत ने दोनों की तलाक अर्जी को मंजूरी दे दी।
जस्टिस माधव जामदार की सिंगल बेंच ने इस तलाक को मंजूरी दी और छह महीने के कूलिंग ऑफ पीरियड को भी माफ कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, युजवेंद्र चहल ने तलाक के सेटलमेंट के रूप में धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये देने का फैसला किया, जिसमें से 2.37 करोड़ रुपये पहले ही दिए जा चुके हैं।
2020 में शादी, 2022 से रहने लगे अलग
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की पहली मुलाकात कोरोना लॉकडाउन (2020) के दौरान हुई थी। धनश्री एक कोरियोग्राफर हैं और चहल ने उनसे ऑनलाइन डांस क्लास लेनी शुरू की थी। दोनों ने दिसंबर 2020 में शादी कर ली थी, लेकिन कुछ समय बाद उनके रिश्ते में दरार आ गई। बताया जा रहा है कि जून 2022 से ही दोनों अलग रह रहे थे, और आखिरकार 2024 में उनका तलाक हो गया।
चहल का नाम RJ महवश से जोड़ा जा रहा
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक की खबरों के बीच मीडिया में यह चर्चा है कि चहल का नाम अब RJ महवश से जोड़ा जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों रिलेशनशिप में बताए जा रहे हैं और कई बार साथ स्पॉट किए गए हैं। हालांकि, इस पर अब तक किसी की भी आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।