“दीपावली सिर्फ़ रोशनी का नहीं, आत्मनिर्भरता का पर्व है” — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
खटीमा में ‘स्वदेशी अपनाओ’ अभियान के तहत पारंपरिक दियों और स्थानीय उत्पादों की खरीदारी कर मुख्यमंत्री धामी ने दिया ‘वोकल फॉर लोकल’ का संदेश

खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अपने गृह क्षेत्र खटीमा में ‘स्वदेशी अपनाओ’ अभियान के तहत पारंपरिक मिट्टी के दियों और स्थानीय उत्पादों की खरीदारी की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की कि इस दीपावली स्थानीय कारीगरों, शिल्पकारों और स्वदेशी उत्पाद निर्माताओं को प्रोत्साहित करें, ताकि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को नई दिशा मिल सके और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्राप्त हो।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि दीपावली केवल रोशनी, उत्साह और आनंद का पर्व नहीं, बल्कि यह आत्मनिर्भरता, सम्मान और स्वाभिमान का प्रतीक भी है। उन्होंने कहा —
“जब हम अपने गाँव-कस्बों में बने दीये या अन्य स्वदेशी वस्तुएँ खरीदते हैं, तो हम किसी परिवार की आजीविका, उसकी मेहनत और उसकी उम्मीद को सम्मान देते हैं।”

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। स्वदेशी उत्पादों की खरीद से स्थानीय शिल्प, कुटीर उद्योगों और महिला स्वयं सहायता समूहों को प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के कारीगरों की परंपरा और कौशल अत्यंत समृद्ध है। यहाँ के मिट्टी के दीये, हस्तनिर्मित सजावटी वस्तुएँ, जैविक उत्पाद और पारंपरिक खाद्य पदार्थ न केवल स्थानीय बाजारों में लोकप्रिय हैं, बल्कि देश और विदेशों में भी अपनी पहचान बना रहे हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हर नागरिक को यह संकल्प लेना चाहिए कि इस दीपावली अपने घरों को स्वदेशी उत्पादों से ही रोशन करें, ताकि किसी अन्य परिवार के घर में भी खुशियों के दीप जल सकें।
> “इस दीपावली हम सब मिलकर आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करें। हमारी छोटी-छोटी खरीदारी किसी परिवार के जीवन में नई उम्मीद की किरण बन सकती है।”
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दीपावली, धनतेरस और भैयादूज की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और कहा कि यह पर्व सभी के जीवन में खुशियाँ, समृद्धि और नई ऊर्जा लेकर आए।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, व्यापारीगण, स्वयं सहायता समूहों की महिलाएँ एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।