देहरादून में 19 मार्च को झंडा मेला, DM ने किया स्थानीय अवकाश घोषित , पढ़िए पूरी खबर

देहरादून, 14 मार्च — देहरादून में 19 मार्च 2025 को झंडा मेले के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। जिलाधिकारी के आदेशानुसार यह अवकाश जनपद के सभी शासकीय, अशासकीय कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में लागू रहेगा।
हालांकि, कक्षा 1 से 8 तक की वार्षिक परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 19 मार्च को यथावत संपन्न कराई जाएंगी। इसके लिए शिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वे परीक्षा संचालन सुनिश्चित करें।
स्थानीय अवकाश के दिन परीक्षा ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को इसके बदले में नियमानुसार प्रतिकर अवकाश (कम्पेंसटरी लीव) दिया जाएगा, जिसका उपयोग वे भविष्य में कर सकते हैं।
झंडा मेला देहरादून की एक ऐतिहासिक परंपरा है, जो गुरु राम राय जी की याद में मनाई जाती है। इस दिन हजारों श्रद्धालु दरबार साहिब में इकट्ठा होते हैं और झंडा साहिब का आरोहण किया जाता है।
देहरादून में 19 मार्च को झंडा मेले पर अवकाश रहेगा, लेकिन वार्षिक परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगी। परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए शिक्षकों को तैनात किया जाएगा और उन्हें नियमानुसार प्रतिकर अवकाश प्रदान किया जाएगा।