
देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल ने सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार, कलेक्ट्रेट में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित कर एनएचएआई के ईस्टहोपटाउन, शीशमबाड़ा, कुल्हाल तथा प्रेमनगर में राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में आ रही रुकावटों को लेकर संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि आगामी 15 दिनों के भीतर कार्य पूर्ण होना चाहिए।
राष्ट्रीय महत्व के प्रोजेक्ट में अनावश्यक व्यवधान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, यह चेतावनी देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि निजी स्वार्थों के चलते जबरन नेतागिरी कर कार्य में बाधा डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे तत्वों पर एफआईआर दर्ज कर, संगीन मुकदमे चलाए जाएंगे और जेल भेजा जाएगा।
फोर्स की मौजूदगी में कार्य पूर्ण करने के निर्देश
जिलाधिकारी ने एसडीएम विकासनगर व सदर को निर्देश दिए कि उनके क्षेत्रों में ईस्टहोपटाउन (200 मीटर व 120 मीटर), शीशमबाड़ा (120 मीटर), और प्रेमनगर (290 मीटर) में चल रहे निर्माण कार्यों में यदि कोई व्यवधान उत्पन्न हो रहा है, तो उसे फोर्स की तैनाती के साथ तत्काल दूर किया जाए।
प्रेमनगर में भूमि अधिग्रहण से संबंधित विवादों का समाधान करें
प्रेमनगर क्षेत्र में अधिग्रहित भूमि पर कब्जा लेकर कार्य प्रारंभ कराने को निर्देशित करते हुए डीएम ने संबंधितों की काउंसलिंग कर मुआवजा प्राप्त करने और निर्माण कार्य में सहयोग सुनिश्चित करने को कहा।
मुख्यमंत्री की अपेक्षानुसार हो रहा है त्वरित एक्शन
डीएम सविन बंसल ने कहा कि मुख्यमंत्री की अपेक्षा के अनुसार राष्ट्रीय महत्व के प्रोजेक्ट पर कोई बाधा नहीं रहनी चाहिए, इसलिए सभी उप जिलाधिकारियों व तहसीलदारों को कड़े निर्देश जारी किए गए हैं कि वे व्यक्तिगत रूप से निगरानी करते हुए कार्य को शीघ्रता से पूरा कराएं। विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी स्मृता परमार, एसडीएम कुमकुम जोशी, एनएचएआई के पीके मौर्य, आरओ विशाल गुप्ता, राहुल मीना, तहसीलदार विवेक राजौरी व एसडीएफओ अनिल सिंह रावत भी बैठक में मौजूद रहे।