स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सदन निर्माण में आ रही बाधा पर डीएम का सख्त रुख, वन निगम की ढिलाई पर कार्रवाई

देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल की सख्त कार्यप्रणाली का असर एक बार फिर जिले में देखने को मिला, जब स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों के लिए प्रस्तावित स्वतंत्रता सेनानी सदन के निर्माण कार्य में आठ महीने से लंबित वन कटान अनुमति को लेकर चल रही ढिलाई पर उन्होंने तुरंत एक्शन लिया।
गौरतलब है कि पुरानी जजी कलेक्ट्रेट परिसर में सेनानी सदन निर्माण की अनुमति की फाइल वन निगम के अधिकारियों द्वारा आठ महीनों से दबाकर रखी गई थी। हाल ही में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने इस विषय में जिलाधिकारी से शिकायत की थी, जिसके बाद डीएम ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की थी।
बैठक में अनुमति में देरी को लेकर जब वन विकास निगम के आरएम और डीएलएम संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, तो जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाते हुए दोनों अधिकारियों के वाहन जब्त करने के आदेश दे दिए। इस कड़ी चेतावनी के बाद वन निगम ने तुरंत *पेड़ों की छपान और कटान की कार्यवाही* पूरी कर दी।
डीएम बंसल ने न केवल वन विभाग को उसी दिन कार्यवाही की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए, बल्कि एमडीडीए को भी सेनानी सदन निर्माण कार्य को तत्काल शुरू करने को कहा।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि जनहित से जुड़े कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारियों का सम्मान सर्वोपरि है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि भवन निर्माण की प्रक्रिया शीघ्रातिशीघ्र प्रारंभ की जाए ताकि लंबे समय से प्रतीक्षित इस योजना को मूर्त रूप दिया जा सके।