उत्तराखंडदेहरादून

कारगर साबित हुआ डीएम का आदेश; देहरादून शहर रहा जाम से मुक्त

देहरादून, 10 नवंबर 2025: उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस (रजत जयंती) के अवसर पर देहरादून के एफआरआई परिसर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन देहरादून ने विशेष तैयारियां कीं। शहर में आने-जाने वाले वाहनों की भारी संख्या को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी देहरादून ने अग्रिम रूप से यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए प्रभावी कदम उठाए।

इसी क्रम में जिलाधिकारी ने लच्छीवाला टोल प्लाजा और आशा रोडी बैरियर को 13 घंटे तक बैरियर मुक्त रखने के आदेश जारी किए। आदेश के अनुसार, 9 नवंबर को प्रातः 5:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक लच्छीवाला टोल प्लाजा से गुजरने वाले सभी निजी, वाणिज्यिक (कमर्शियल) और अन्य वाहनों से कोई टोल टैक्स नहीं वसूला गया। इस दौरान फास्टैग से भी किसी प्रकार का शुल्क नहीं काटा गया।

डीएम के इस आदेश का सकारात्मक असर शहर के यातायात पर स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से हजारों वाहनों के आगमन के बावजूद देहरादून शहर पूरे दिन जाम से मुक्त रहा।

जिलाधिकारी ने यह निर्णय भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए लिया था, ताकि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आने-जाने वाले वाहनों को किसी प्रकार की बाधा का सामना न करना पड़े। आदेश के तहत लच्छीवाला टोल प्लाजा को निर्धारित समय तक निश्शुल्क रखा गया, जिससे शहर और आसपास के मार्गों पर जाम की स्थिति नहीं बनी और आमजन को भी राहत मिली।

शाम छह बजे के बाद टोल प्लाजा पर नियमित रूप से टोल वसूली पुनः प्रारंभ कर दी गई।

प्रशासनिक दृष्टि से यह निर्णय अत्यंत कारगर और जनहित में उपयोगी साबित हुआ, जिसने रजत जयंती समारोह के दौरान राजधानी देहरादून को पूरी तरह जाम मुक्त बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button