हरकी पैड़ी में दोने-पत्तल विवाद: पुलिस ने 6 असामाजिक तत्वों पर की कार्रवाई
'ऑपरेशन लगाम' के तहत पुलिस अधिनियम के अंतर्गत विधिक कार्रवाई, धर्मनगरी में अराजकता बर्दाश्त नहीं

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार के हरकी पैड़ी क्षेत्र में दोने-पत्तल और कूड़े के मामूली विवाद को लेकर हुई कहासुनी झगड़े में तब्दील होने के बाद कोतवाली नगर पुलिस ने ‘ऑपरेशन लगाम’ के तहत छह असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की है।
घटना हरकी पैड़ी चौकी के पास हुई जहां दो पक्षों के बीच शुरू हुई मामूली कहासुनी देखते ही देखते गंभीर झगड़े में बदल गई। इस विवाद के कारण हरकी पैड़ी क्षेत्र की शांति और व्यवस्था प्रभावित होने लगी थी। स्थिति को तुरंत नियंत्रण में लेते हुए कोतवाली नगर पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए दंगा फैलाने वाले छह व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत विधिक कार्रवाई की।
पुलिसिया कार्रवाई में शामिल व्यक्ति
प्रथम पक्ष के आरोपी:
- राजा पुत्र रघुनंदन भगत, निवासी गुलाटी रेस्टोरेंट नियर हरकी पैड़ी, कोतवाली नगर, हरिद्वार
- पवन पुत्र राजबहादुर, निवासी उपरोक्त
द्वितीय पक्ष के आरोपी:
- सीपू पुत्र वीरेंद्र, निवासी इंडस्ट्रीज एरिया, जालंधर, पंजाब
- रोहित पुत्र अनूप लाल, निवासी उपरोक्त
- वंश पुत्र जितेंद्र, निवासी उपरोक्त
- शुभम पुत्र कृष्ण कुमार, निवासी उपरोक्त
पुलिस का सख्त रुख
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि धर्मनगरी में अराजकता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई समस्या है तो पुलिस के पास आएं और आपस में भीड़ न लगाएं। मामूली विवादों को हिंसक झगड़े में तब्दील करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।