
देहरादून, 10 सितंबर 2025: कोतवाली कैंट क्षेत्र में एक युवक पर जानलेवा हमला करने वाले अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के आधार पर दो अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है।
दिनांक 07/09/2025 को सुजाता क्षेत्री, निवासी कुम्हार मंडी, ईदगाह, थाना कैंट ने एक प्रार्थना पत्र थाना कैंट में दिया। उन्होंने शिकायत में बताया कि कुछ युवकों ने उनके पुत्र पर जानलेवा हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस आधार पर थाना कैंट में मुकदमा संख्या 143/2025 अंतर्गत धारा 115(2)/117(2)/118(2)/126(2)/351(3)/352/109 एवं 3(5) BNS के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस ने तेजी से की कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना कैंट में तत्काल एक टीम गठित की गई। टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए सुरागरसी/पतारसी शुरू की और संभावित ठिकानों पर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान दिनांक 10/09/2025 को पुलिस ने एक अभियुक्त प्रथम ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान दो अन्य अभियुक्तों के नाम जय और शिब्बू सामने आए हैं, जिनकी तलाश जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
प्रथम ठाकुर
पुत्र सूरत ठाकुर
निवासी 92, राजीव कॉलोनी, गोविंदगढ़, देहरादून
वर्तमान पता: खुड़बुड़ा मोहल्ला, प्रकाश नगर, देहरादून
उम्र: 19 वर्ष
वांछित अभियुक्त:
जय
शिब्बू
पुलिस टीम:
उपनिरीक्षक विनयता चौहान, चौकी प्रभारी बिंदाल
कांस्टेबल मनोज