
देहरादून: रानीपोखरी थाना क्षेत्र में ऑटो में सफर के दौरान महिला के पर्स से नकदी चोरी करने की घटना का दून पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार कर चोरी की गई ₹15,000 नकदी और घटना में प्रयुक्त ऑटो को बरामद कर लिया है।
घटना का विवरण:
27 अक्टूबर 2025 को घमण्डपुर निवासी बीरेन्द्र प्रसाद ने रानीपोखरी थाने में शिकायत दर्ज कराई कि वे अपने बेटे की शादी की खरीदारी के लिए पलटन बाजार गए थे। घर लौटने के लिए उन्होंने रैपीडो ऐप से ऑटो (संख्या UK07TE–3689, TVS KING) बुक किया।
घर पहुंचने पर ऑटो चालक ऋतिक शर्मा ने उनका विश्वास जीतने के लिए खरीदारी का सामान घर के अंदर तक रखवाने में मदद की। इसी दौरान मौका पाकर उसने महिला के पर्स से ₹15,000 निकाल लिए। जब परिवार ने किराया देने के लिए पर्स खोला तो उन्हें चोरी का पता चला। पूछताछ पर आरोपी ने जल्दी में होने की बात कहकर ऑटो समेत मौके से फरार हो गया।
शिकायत के आधार पर थाना रानीपोखरी में धारा 305(ख) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस की कार्रवाई:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर थानाध्यक्ष रानीपोखरी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपी रैपीडो ऑटो चालक ऋतिक शर्मा (24 वर्ष), निवासी खदरी मोहल्ला, सहारनपुर चौक, देहरादून को घमण्डपुर नदी मार्ग से गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर ₹15,000 नकदी और घटना में प्रयुक्त ऑटो बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त:
नाम: ऋतिक शर्मा
उम्र: 24 वर्ष
पता: खदरी मोहल्ला, सहारनपुर चौक, निकट जनता बेकरी, कोतवाली नगर, देहरादून
बरामदगी:
₹15,000 नकद
ई-रिक्शा
संख्या UK07TE–3689 (TVS KING)