Crimeउत्तराखंड

नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में बुजुर्ग महिला के साथ हुई चैन लूट तथा वाहन चोरी की 3 अलग-अलग घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा, घटनाओं का अंजाम देने वाले पंजाब के दो शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार

अभियुक्तों द्वारा लूट आदि घटनाओं को अंजाम देने के लिए दिनांक 27/08/24 की रात्रि में नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में खड़ी मोटरसाइकिल संख्या uk07बीए 8204 को चोरी किया तथा उक्त मोटरसाइकिल का प्रयोग करते हुए दिनाँक 28/08/24 की दोपहर में नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से ही स्कूटी संख्या यूके 14 ई 9262 को चोरी किया तथा शाम के समय अभियुक्त प्रदीप की पत्नी की मराजो कार में घूमते समय तेज बारिश का फायदा उठाकर नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में एक गली में राह चलती एक वृद्ध महिला के गले से चैन लूट ली। घटनाओं को अंजाम देने के बाद अभियुक्त पंजाब भागने की फिराक में थे, पर उससे पूर्व पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

 

अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

 

नाम पता अभियुक्त

 

1- पिकू उर्फ प्रदीप कोंडा पुत्र कश्मीरी लाल निवासी लवली स्वीट वाली गली म. न.- 2169 जी टी रोड थाना व्यास जिला अमृतसर पंजाब उम्र 44वर्ष

2- जसपाल कुमार उर्फ बाबी पुत्र हंसराज कुमार निवासी चरन टाइपिंग वाली गली फेरुमान रोड थाना व्यास जिला अमृतसर उम्र 45 वर्ष

 

बरामदगी

1-मोटर साइकिल UK07BA8204

2-स्कूटी एक्टिवा UK014E9262

3- घटना में लूटी गई चैन

4- लूट की घटना के प्रयुक्त कार UK07 TB 5531 (माज़ीरो )

 

पुलिस टीम

1- उ0नि0 मोहन सिंह, थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी

2-व0उ0नि0 योगेश दत्त, थाना नेहरू कॉलोनी

3-उ0नि0 प्रवीण पुंडीर, चौकी प्रभारी फव्वारा चौक

4-उ0नि0 नरेंद्र

5-कानि0 कमलेश सजवाण

6-कानि0 मुकेश कंडारी

7-कानि0 मुकेश जोशी

8-कानि0 अनिल नेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button