उत्तराखंड
BREAKING NEWS : भाजपा ने जारी की जिला अध्यक्षों की सूची, कई नए चेहरे शामिल

देहरादून। भाजपा संगठन ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में नए जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। इस सूची में कई पुराने नेताओं को फिर से मौका मिला है, वहीं कुछ नए चेहरों को भी संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
देहरादून महानगर में सिद्धार्थ अग्रवाल को दोबारा अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि पछवादून की कमान मीता सिंह को सौंपी गई है।
अन्य जिलों में नियुक्त जिला अध्यक्ष
- चंपावत: गोविंद सामंत
- परवादून: राजेंद्र तड़ियाल
- कोटद्वार: राज गौरव नौटियाल
- उत्तरकाशी: नागेंद्र चौहान (पूर्व में जिला महामंत्री रहे)
- पिथौरागढ़: गिरीश जोशी
- अल्मोड़ा: महेश नयाल
- बागेश्वर: बसंती देव
- टिहरी: उदय रावत
- पौड़ी: कमल किशोर रावत
- रुद्रप्रयाग: भारत भूषण भट्ट
- चमोली: गजपाल बर्थवाल
- रुद्रपुर: कमल जिंदल
- रुड़की: डॉ. मधु
- काशीपुर: मनोज पाल
घोषित सूची में हरिद्वार और रानीखेत को छोड़कर बाकी सभी जिलों के अध्यक्षों की घोषणा कर दी गई है। इन दोनों जिलों में संगठन की तरफ से अभी किसी नाम पर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।
भाजपा ने इस सूची में अनुभवी नेताओं के साथ-साथ नए चेहरों को भी मौका दिया है, जिससे संगठन को मजबूती मिलने की उम्मीद है। कई जिलों में पदाधिकारियों को दोबारा जिम्मेदारी दी गई है, वहीं कुछ नए नामों को भी नेतृत्व में शामिल किया गया है।