
देहरादून: कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने स्नेचिंग की वारदात का खुलासा करते हुए ठक-ठक गैंग के एक शातिर सदस्य को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त लोगों को अपनी बातों में उलझाकर चोरी और स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में छीना गया आईफोन 16 प्रो (गोल्डन रंग) बरामद किया है।
घटना
वादी रितेन्द्र कुमार निवासी पटेलनगर, देहरादून ने पुलिस को तहरीर दी थी कि एक अज्ञात व्यक्ति उन्हें बातों में उलझाकर उनका मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गया। शिकायत के आधार पर थाना पटेलनगर में मामला दर्ज किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर पुलिस टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ-साथ मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया।
लगातार प्रयासों के बाद पुलिस टीम ने 7 सितंबर 2025 को पाम सिटी के पास चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
नाम: सरताज पुत्र सरफराज
निवासी: हीरालाल कस्बा बड़ा मवाना, मेरठ (वर्तमान में लिसाड़ी रोड गली नं. 8, रसीद नगर बुमिया पुल, जनपद मेरठ, उत्तर प्रदेश में किरायेदार)
उम्र: 44 वर्ष
ठक-ठक गैंग का तरीका-ए-वारदात
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उनका गैंग रेड लाइट या मोड़ जैसे स्थानों पर वाहन चालकों को रोककर बहस में उलझाता है। एक सदस्य वाहन चालक को बातों में फंसाता है, जबकि दूसरा शीशे पर ठक-ठक कर ड्राइवर का ध्यान भटकाता है। इस दौरान अन्य साथी वाहन से कीमती सामान चोरी कर फरार हो जाते हैं।
पुलिस ने बताया कि गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।
बरामदगी
आईफोन 16 प्रो (गोल्डन रंग)
पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान सिंह अधिकारी
उपनिरीक्षक विजय प्रताप सिंह
कॉन्स्टेबल अनोज राणा
कॉन्स्टेबल शिवराज सिंह