शिक्षा विभाग से एस.पी. सेमवाल का त्यागपत्र

देहरादून/टिहरी गढ़वाल: शिक्षा विभाग में लंबे समय तक सेवाएँ देने वाले मुख्य शिक्षा अधिकारी टिहरी गढ़वाल, नरेंद्रनगर एस.पी. सेमवाल ने शासन को अपना त्यागपत्र सौंप दिया है।
27 मार्च 1999 को सचिवालय प्रशासन से सेवा की शुरुआत करने वाले सेमवाल ने शिक्षा विभाग में रहते हुए कई अहम कार्य किए। उन्होंने अपने पत्र में उल्लेख किया कि वर्ष 2002 में तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा शिक्षा विभाग में लाए जाने के बाद उन्होंने प्राथमिक शिक्षा के लिए कई योजनाओं का सफल संचालन किया।
सेमवाल ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए वर्चुअल स्टूडियो, विद्यालय निरीक्षण व्यवस्था, और नवोदय विद्यालय जैसी पहल पर काम किया। उनका कहना है कि पिछले आठ माह से शासन स्तर पर लंबित फाइलों और प्रस्तावों के कारण उनके कार्यों में रुकावट आ रही थी।
अपने त्यागपत्र में सेमवाल ने लिखा है कि “मेरे समक्ष कोई विकल्प शेष नहीं बचा है, इसलिए स्वेच्छा से सेवा से मुक्त किया जाए।”
इस पत्र के बाद शिक्षा जगत में हलचल मच गई है। माना जा रहा है कि लंबे समय तक शिक्षा क्षेत्र में योगदान देने वाले अधिकारी का यह कदम सरकार और विभाग के लिए बड़ा संकेत है।