दून पुलिस का सत्यापन अभियान: सेलाकुई क्षेत्र में 35 भवन स्वामियों पर कार्रवाई, ₹3.50 लाख जुर्माना

देहरादून: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार जिले में आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण और बाहरी व संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए व्यापक सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा 17 जून को क्षेत्र में स्थित हॉस्टलों, होम स्टे और आवासीय भवनों में चेकिंग अभियान चलाया गया।
पुलिस की अलग-अलग टीमों ने बाहरी व्यक्तियों और किरायेदारों के दस्तावेजों की जांच की।
जांच के दौरान 35 भवन स्वामियों द्वारा किरायेदारों का सत्यापन न कराना पाया गया, जिनके विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान करते हुए ₹3,50,000 का जुर्माना लगाया गया।साथ ही 22 संदिग्ध व्यक्तियों को थाने लाकर पूछताछ की गई।
यह अभियान अपराध की रोकथाम, शांति व्यवस्था बनाए रखने और क्षेत्र में रह रहे बाहरी लोगों की पहचान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और सत्यापन में लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की अपील:
दून पुलिस ने आम जनता, खासकर मकान मालिकों और हॉस्टल संचालकों से अपील की है कि वे अपने किरायेदारों और रहवासियों का समय पर पुलिस सत्यापन अवश्य कराएं, ताकि किसी भी आपराधिक गतिविधि से क्षेत्र को सुरक्षित रखा जा सके।